जानिए कैसे WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेज सकते है मैसेज ?

WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेंजर ऐप है, जो दुनियाभर में मशहूर है। आपको बता दे की WhatsApp के 3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स है। वॉट्सऐप अपने फीचर्स के लिए के इतना पॉपुलर है, पर क्या आपको भी परेशानी होती है जब आप किसी को मेसेज करना चाहे पर उस पर्सन का नंबर सेव न हो। आज हम आपको WhatsApp से जुडी कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिससे आप बिना नंबर सेव करे ही मेसेज कर पाएंगे।

आज कल की बिजी लाइफ में हर किसी के पास इतना टाइम नहीं होते है की वो एक मेसेज भेजने के लिए नंबर सेव करे खासतौर पर ऐसे कांटेक्ट सेव करना जो हमारे परिचित नहीं हो जैसी कोई डिलेवरी पार्टनर । अगर आप भी इस परेशानी का हल करना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जो आपको बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने में मदद करेगी।

WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना भेजें मैसेज :

WhatsApp खोले और अपनी चाट पर जाए इसेक बाद अपने नाम वाली चेट जिसपर YOU लिखा उस चेट पर टैप करे । इसके बाद जिस नंबर पर मैसेज भेजना है उस नंबर को चैट में टाइप करें या पेस्ट करें। फिर नंबर पर टैप करने के बाद फोन नंबर से चैट करने के ऑप्शन पर क्लिक करे ।

इसके बाद आप व्हाट्सप पर नंबर सेव किए बिना मैसेज कर सकते है । इस तरीके से आपको नंबर सेव करने की झंझट से आराम मिलेगा और आप आसानी से कांटेक्ट कर पाएंगे। अगर आप सोच रहे है की ग्रुप चैट में किसी का नंबर सेव किये बिना कैसे चैट करे तो चलिए जानते है

WhatsApp ग्रुप चैट से बिना नंबर सेव किए ऐसे करें मैसेज :

अगर आप भी ग्रुप में किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज करना चाहते है। तो आइए जानते है की किसी को व्हाट्सअप ग्रुप में किसी का कांटेक्ट सेव किये बिना मैसेज कैसे करे।

WhatsApp के ग्रुपचाट पर जाए और बिना सेव किये हुए नंबर पर क्लिक करे , इसके बाद आपको एक मैसेज आइकन नजर आएगा उसे टैप करे। आप ग्रुप चैट पर जा कर ग्रुप मेंबर्स का पता लगा सकते है