22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी अटैक में 27 निर्दोष लोगो की जान गई थी। अटैक के दौरान लोगो का धर्म पूछा गया और उनको गोली मार दी गई। उस दिन न जाने कितनी माँ और बहनो के माथे से सिंदूर छीना था जिसके बाद प्रधान मंत्री मोदी ने देश को ये आश्वासन दिया था की इसका बदला जरूर लिया जायेगा आतंकियों को छोड़ा नहीं जायेगा।
प्रधान मंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा किया है।आज सुबह इंडियन डिफेन्स फाॅर्स पाकिस्तान में घुसी और एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया पाकिस्तानी आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। जिसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच हलचल बढ़ी हुई है।ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाया है।भारत में पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गई है । भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है। भारत के अटैक के बाद पाकिस्तान के मंत्रियो के चहरे की रंगत उड़ गयी है।पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का एक बयान सामने आया है जिसमे रक्षा मंत्री का कहना है कि अगर भारत अपने अभियान रोक देता है तो सेना आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगी।पाकिस्तान अपनी हैसियत जान गया है की यदि वो आतंकियों को शरण देता है तो इसे माफ़ नहीं किया जायेगा।
पीड़ितों के परिवार की प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले में केवल पीड़ित परिवार ही नहीं पूरा देश न्याय की मांग कर रहा था। इस हमले के बाद पुरे देश में उदासी की लहर थी। जिसके बाद पुरे देश में प्रतिशोध की अग्नि भभक रही थी जिस से आज शांति मिल गयी है। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे के केंद्र पर हुए हमले से पुरे देश खुशी की लहार हैं।पहलगाम के पीड़ित संतोष जगदाले की बेटी असवारी जगदाले से एक इंटरव्यू में जब सिंदूर अटैक के बारे में पूछा गया तो वह भावुक हो गयी और उन्होंने कहा “हम खुशी से रो रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला लिया है और जिस तरह से ऑपरेशन का नाम रखा गया था, हमारे आंसू नहीं रुक रहे थे। जिन बहनों के सिंदूर वैवाहिक स्थिति का प्रतीक को इन आतंकवादियों ने मिटा दिया था भारत ने उन पर नौ स्थानों पर हमला किया है। यह वास्तव में अलग लगता है, और हमारी खुशी के आंसू बस नहीं रुक रहे हैं।”
द्विवेदी के रिश्तेदार मनोज द्विवेदी ने कहा कि आखिरकार पीड़ितों को न्याय मिल गया है। मनोज ने कहा, “22 अप्रैल को जब हमारे बेटे की जान गई कहा था ।उन्हें यकीन था कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।साथ ही उन्होंने कहा की “मैं प्रधानमंत्री मोदी को आज सेना द्वारा हमारे बेटे को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
नेताओ की प्रतिक्रिया
सेना की इस वीरता भरे काम की पूरा देश शरहाना कर रहा है। पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता मिल कर डिफेन्स फाॅर्स की इस उपलब्धि को सेलिब्रेट कर रहे है।
प्रियंका गाँधी वाड्रा ने जवानो की बाहदुरी की प्रसंशा करते हुए लिखा की लिखा – हमारी बहदुर सेना पर हमें गर्व है। हमारे बहादुर जवान हमारी स्वतंत्रता और अखंडता को सुरक्षित रखते है ऐसे कई नेताओ ने ट्वीटर पर ट्वीट कर के जवानो की वीरता की प्रशंसा की है।