Ujjain Temple : मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पास एक बहुत प्राचीन मंदिर है, जिससे भक्तो की गहरी आस्था जुड़ी है। ये मंदिर उज्जैन जंक्शन से करीब 2-3 किलोमीटर दूर है। दरअसल, हम बात कर रहे है 24 खंबा माता मंदिर की।
ये मंदिर उज्जैन के लोकप्रिय दर्शनीय स्थलों में से एक है। साथ ही मंदिर बेहद खूबसूरत है। ये पवित्र मंदिर राजा विक्रमादित्य के समय बनाया गया था। 9वीं या 10 वीं शताब्दी में बना 24 खंबा माता मंदिर छोटी माता और बड़ी माता को समर्पित है।
खास बात है कि इस मंदिर में 24 स्तंभ है, जो इस मंदिर की संरचना को बेहद सुंदर बनाते है। इन स्तंभो से ही मंदिर को पहचान मिली। इस मंदिर के द्वार पर मंदिर की संरक्षक देवी – महालया और महामाया की छवियों को दिखाया गया है, जिनके नाम मंदिर के फुटस्टेप पर उकेरे गए है। शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शारदीय और चैत्र नवरात्रि के दिनों में बड़ी संख्या में भक्त चौबीस खंबा वाली माताजी के दर्शन करने आते है।
पौराणिक मान्यता है कि इस मंदिर में विराजमान माता महालया और महामाया की प्रतिमा राजा विक्रमादित्य के काल में स्थापित की गई थी। चौबीस खंबा माताजी मंदिर में विराजमान माता महालया और महामाया को अवंतिका नगरी यानी उज्जैन नगरी की रक्षा करने वाली देवी कहा जाता है।