भारत सहित पीएम मोदी के शपथ ग्रहण पर जानें किन देशों की रही क्या प्रतिक्रिया

नरेंद्र मोदी ने कल रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। पीएम मोदी के साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली जिसमें कई मंत्री बीजेपी के एनडीए गठबंधन के थे। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि पीएम मोदी एक गठबंधन के साथ सरकार चलाएंगे क्योंकि इस बार भाजपा 272 सीटों के बहुमत से तक पहुंचने में रह गई थी। बीजेपी को केवल 240 सीटें ही मिली हैं। पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने और भारत में गठबंधन सरकार बनने पर विदेशी मीडिया में भी काफी चर्चा में है. मालदीव, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों की मीडिया ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रतिक्रियाएं दी है।

क्या बोला मालदीव का मीडिया?

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी शामिल थे। मालदीव के अख़बार ‘Sun.MV’ ने लिखा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली जिसके लिए आयोजित समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी सम्मलित हुए थे।’

पाकिस्तान की मीडिया ने क्या कहा?

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से लिखा कि मोदी ने तीसरे कार्यकाल की शपथ ले ली है।

पाकिस्तानी अखबार ने लिखा, ‘मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई देशों, बांग्लादेश, मालदीव, श्रीलंका के नेता शामिल हुए लेकिन चीन और पाकिस्तान के नेता इसमें नहीं गए थे।’

बांग्लादेश

बांग्लादेश के अखबार ‘द डेली स्टार’ ने लिखा कि कल रविवार को लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने पद की शपथ ली है। उनका यह कार्यकाल कई चुनौतियों के बाद उन्हें मिला है क्योंकि इस बार उन्होंने अपने सहयोगियों के समर्थन के साथ सरकार बनाई है।’