जानिए गिल पर क्या बोले अफगानिस्तान के पूर्व कोच जोनाथन ट्रॉट ?

इंग्लैंड और भारत के बीच हुए तीसरे मैच में बवाल देखने को मिला , Lord’s Test के तीसरे दिन के अंतिम ओवर में हुए विवाद पर कप्तान शुभमन गिल बहुत नाराज दिखे। जिसके बाद उन्होंने हैंड जेस्चर से अपना विरोध जताया लेकिन ये बात पूर्व इंग्लिश प्लेयर और अफगानिस्तान के कोच रहे जोनाथन ट्रॉट को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए गिल की तुलना पूर्व कप्तान विराट कोहली से की। हालांकि की उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया।

मैच के दौरान क्रॉली टाइम वेस्ट करते हुए दिखाई दिए। दरअसल वो हर गेंद के बाद पिच के बीच में चलते हुए दिखे । वे ओवर की तीसरी गेंद से पहले पिच पर गए और दर्शको की और हाथ हिलाया। इस पर गिल नाराज दिखाई दिए इसके बाद गिल ने क्रॉली से कुछ कहा और उनके बीच कहा सुनी हुई । इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट ने आकर बीच बचाव किया। इसी के चलते दोनों के बीच गरमा गर्मी का माहौल दिखाई दिया।

पांचवीं गेंद के बाद क्रॉली एक बार फिर बैट से पिच टैप करते हुए पिच के बीचों-बीच चले गए। इस पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई। इसी गेंद पर क्रॉली की उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद फिजियो को बुलाया गया । जैसे ही फिजियो मैदान में आए, भारतीय खिलाड़ी क्रॉली के चारों ओर जमा होकर उनका मजाक उड़ाने लगे। गिल क्रॉली के पास जाकर इसारे किये, जिस पर क्रॉली ने जवाब दिया , इस के बाद फिर से दोनों के बीच माहौल गरमा गया , जिस के बाद केएल राहुल ने आकर मामला शांत कराया।

ट्रॉट ने कहा नाराजगी :

Lord’s Test में हुए इस विवाद पर जब जियो स्पोर्ट के स्टुडियो डिस्कशन हुआ तो पूर्व इंग्लिश प्लेयर और अफगानिस्तान के कोच रहे जोनाथन ट्रॉट ने उनकी तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की। उन्होंने कहा की इंग्लैंड की फील्डिंग के बीच हुए विवाद के बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन मुझे गिल की हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई। वे भारतीय टीम के कप्तान है और उन्हें ऐसे एक्शन करना सोभा नहीं देता है। साथ ही उन्होंने कहा की वे इंग्लैंड की टीम से ऐसे भिड़े जैसे पूर्व कप्तान भिड़ा करते थे हालांकि उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया लेकिन उनका सीधा निशाना कोहली पर ही था।