“OPERATION SINDOOR ” पर जानिए सुशील नथानियल की पत्नी ने क्या कहा ?

22 अप्रैल को पहलगाम अटैक में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर निवासी सुशील नथानियल का निधन हो गया था।जिस से पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा देश ही शोकाकुल था ।आपको बता दे की पहलगाम अटैक में 26 बेगुनाहो की जान गयी थी । सुशील नथानियल भी उनमे से एक थे।बीते दिनों पहलगाम में हुए अटैक से पूरा देश बदले की अग्नि से भभक रहा था, सो से ज्यादा आतंवादियो के खून से ये अग्नि शांत हुई है।आज सुबह सिंदूर ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में हुयी एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए ।जिससे पुरे देश में ख़ुशी की लहर है ऐसे में शहीद सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनकी पत्नी का कहना है की उन 4 आतंकवादी को भी मारा जाएं भी जिन होने उनके पति सुशील नथानियल की जान ली थी ।उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वह सही है, लेकिन उन चार आतंकियों को भी खत्म किया जाना चाहिए। साथ ही उनका कहना है की उन चार लोगो ने वो किया जो कोई जानवर भी नहीं कर सकता | उन्होंने कहा की वो बस इसका हिसाब चाहती है और उन लोगों के साथ भी वही होना चाहिए जो उनके पति के साथ हुआ। सुशील नथानियल अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम LIC में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे । वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टियां मना के लिए पहलगाम गए थे ।