जानिये कब आएगा अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर

अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ की ट्रेलर रिलीज डेट सोशल मीडिया पर रिविल की है। इसके बाद से ही अजय देवगन के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ जब से अनाउंस की गयी है तब से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म ‘भोला’ का टीजर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं। इसके बाद से फैंस फिल्म की रिलीज का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं। 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल, फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर 6 मार्च यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आएंगी।

अजय देवगन ने बताई फिल्म ‘भोला’ की ट्रेलर की रिलीज डेट

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म ‘भोला’ से जुड़े कुछ सीन शेयर किए हैं। अजय देवगन ने इसके साथ बताया है कि फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर शुक्रवार यानी 6 मार्च को दोपहर 2.18 बजे रिलीज किया जाएगा। इस पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है, ‘कड़क रे भाई।’ वही दुसरे यूजर ने लिखा है, ‘लव यू सो मच अजय सर।’तोह किसी ने ने लिखा है, ‘आग लगा दी ‘हर हर महादेव, सुपरहिट होगी फिल्म।’