बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हुए हैं, जिन्होंने एक समय लाखों फैंस के दिलों पर राज किया था। लेकीन फिलहाल वो सिनीमा से दुर है और उनकी वापसी कब होगी इस पर कुछ भी नही कहा जा सकता है। आज हम एसे ही एक सीतारे की बात करेगे । जिन्होने अपनी पहचान 2005 में आई फिल्म “परिणीता” से बनाई है | जी हा! हम बात कर रहे परिणीता मूवी की लीड एक्ट्रेस विद्याबालन की | आपको बता दे की परिणीता विद्या की बॉलीवुड में पहली डेब्यू फिल्म थी | जिसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर के नहीं देखा | जिसके बाद विद्या बालन एक ऐसा नाम बन गया ,जो कसी भी परिचय का मोहताज नहीं है | कई सुपर हिट मूवीज देने के बाद भी आज एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर नजर आती है |
किराये के घर में रहती है ,विद्या
विद्या बालन अभी अपने मुंबई के जुहू इलाके में रह रही है | वह अपार्टमेंट में अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ रहती हैं | उनके अपार्टमेंट की खास बात है ये है, कि वो सी फेसिंग है | आपको बता दे ,कि वो अभी भी रेंटल अपार्टमेंट में रह रही है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि ,आपके पति प्रोडूसर है और आप खुद एक इतनी बड़ी स्टार है। उसके बाद भी आप किराये के घर में क्यों रहती है। इस पर उन्होंने बताया की उनका ड्रीम होम खरीदना एक सपना है और ड्रीम होम किस्मत से मिलता है | उन्हे लगता है कि एक दिन उन्हे अपना ड्रीम होम मिल जाता है ।
विद्या कर रही समाज सेवा
विद्या बालन न केवल एक अच्छी अदाकारा है , बल्कि एक अच्छी इंसान भी है | वह समाज निर्माण में भी अपना योगदान दे रही है | रिपोर्ट की माने तो विद्या बालन अपनी कमाई का एक हिस्सा वीमेन एम्पॉवरमेंट और मानवीय कारणों पर खर्च करती है ।