जानिए CAT ने 4 जून को हुई दुर्घटना का जिम्मेदार किसे बताया?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB के इंडियन प्रीमियर लीग की विक्ट्री सेलिब्रेशन के दोरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भागड़ में 11 लोगो को अपनी जान गवानी पढ़ी थी। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसको लेकर केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण CAT ने स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में RCB को जिम्मेदार बताया है।

यह टिप्पणी मंगलवार को जारी कर दी गयी थी , यह टिप्पणी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, बेंगलुरु विकास कुमार के कैस कि सुनवाई के दौरान कि गई।विकास उन चार पुलिसकर्मियों में से एक हैं जिन्हें राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। उनपर आरोप था की उन्होंने अपने कार्य में लापरवाही की है जिसकी वजह से वो स्थति को अच्छे से संभाल नहीं  पाए और कई मसोमो को अपनी गवानी जान पढ़ी। इस सुनवाई के बाद उनका निलंभन रोक दिया गया।

CAT ने खोले कुछ राज

कैट के आदेश में बताया गया की फ्रैंचाइज़ी और इवेंट मैनेजमेंट फर्म और “एस डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड” दोनों में से किसी ने भी इवेंट आयोजित करने से पहले कोई अनुमति नहीं मांगी थी।

केट ने बताया की आईपीएल फाइनल के दिन (केएससीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभेंदु घोष ने टीम की इवेंट मैनेजमेंट फर्म की ओर से कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन को एक पत्र लिखा था , जिसमे टीम ट्रॉफी जीतने बाद मैदान के चारों ओर विजय परेड और स्टेडियम के अंदर विक्ट्री सेलिब्रेशन की बात कही थी। लेकिन उस पत्र में अनुमति नहीं मांगी गई थी।केट ने बताया की RCB ने पुलिस से अनुमति या सहमति नहीं ली और अचानक, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए ऐर भिड़ बेकाबु हो गइ।

पुलिस प्रशसान ने दी तर्क

पुलिस प्रशसान ने कहा कि समय की कमी के कारण, पुलिस उचित व्यवस्था नही कर पाई । साथ पुलिस ने अपने बचाव में की हम मनुष्य है भगवान या आलादीन का चिरांग नहीं जिसके पास जादुई शक्तिया हो या केवल ऊँगली रगने से इच्छा पूरी हो जाए । हल ही में हुई इस सुनवाई के बाद अब इस मामले की जांच पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माइकल दा कुन्हा को सोप दी गयी है।अब देखना यह है की 4 जून को हुई उस दुर्घटना का जिम्मेदार कोन  है ?