जानिए आखिर क्यों उठाए आश्विन ने गिल की कप्तानी पर सवाल ?

लीड्स पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से ही तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर को कप्तान गिल ने 40वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मैदान में उतारा। जिसके बाद उन्होंने शुरुआती तीन ओवर में 23 रन दिए, इसके बाद उन्हें पिच हटा दिया गया और 22 ओवरों तक गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया।

दूसरी पारी में शार्दुल को थोड़ी जल्दी, 19वें ओवर में गेंदबाजी सोपी गयी। इस बार उन्होंने मिले बेन डकेट और हैरी ब्रूक जैसे शानदार बल्लेबाजों के विकेट झटके। अश्विन ने इस बात को ले कर नाराजगी जताई , उन्होंने कहा की “शार्दुल का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था” ये बात उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कही। अश्विन बोले “शार्दुल ने विकेट लिए, लेकिन अगर आप उन्हें सही समय पर गेंद नहीं थमाते, तो फिर उनके टीम में होने का कोई फायदा नहीं। उनके रोल को इस टेस्ट में बहुत सीमित रखा गया। ऐसे में उनके प्रदर्शन की आलोचना भी सही नहीं है, क्योंकि उन्हें मौके ही नहीं मिले।”

क्या कुलदीप यादव बन सकते हैं विकल्प?

पहले टेस्ट में शार्दुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, और अब सवाल ये उठता है कि क्या दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर बैठना पड़ेगा। आश्विन ने कुलदीप यादव को एक बेहतर विकल्प बताया। खासकर तब जब जसप्रीत बुमराह का एजबेस्टन टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।

शार्दुल की जगह कौन?

अगर टीम मैनेजमेंट बदलाव करती है, तो शार्दुल की जगह लेने के लिए कुलदीप यादव या नीतीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर अच्छे ऑप्शन बन सकते है । बता दे कि रेड्डी ने हाल ही में मेलबर्न में शतक जड़ा है।