इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जो सोशल मीडिया यूज न करता हो। ऐसे में कुछ लोग इन एप्स का गलत इस्तेमाल करते है और फेक अकाउंट बनाकर लोगो को परेशान करते है। इस समस्या को देखते हुए सोशल मीडिया के एक पॉपुलर मैसेंजर एप Facebook ने कड़ा कदम उठाया है। फेसबुक ने लगभग 1 करोड़ अकाउंट को हटा दिया है। इस कदम से फेसबुक ने संदेश दिया है की वो केवल ओरिजनल और जेनुअन क्रिएटर्स को बढ़ावा देंगे , फेक और स्पैम पर कार्यवाही कि जाएगी।
Meta ने बताया
एक पोस्ट के जरिए मेटा ने बताया की Meta क्रिएटर्स केवल असली पोस्ट्स को बढ़ावा देना चाहती है। जिसेक चलते फेसबुक ने 5 लाख अकाउंट्स के खिलाफ भी कार्रवाई की है। अब कोई भी व्यक्ति फेसबुक के जरिये मिस इनफार्मेशन नहीं फैला सकेगा। मेटा की इस कार्यवाही से साफ़ पता लगता है की फेसबुक अपने यूजर्स के सेफ्टी का पूरा ध्यान रखता है।
फेसबुक ने इस कदम से इस्पस्ट कर दिया है की फेसबुक केवल ऑथेंटिक और ओर्जिनल अकाउंट को प्रमोट करता है। साथ ही वो फेक अकाउंट और स्पैम अकाउंट को मिसइन्फोर्मशन पोस्ट करके पैसे नहीं कामना देना चाहता। अगर फेसबुक सभी आकउंट की ऑथेंटिसिटी चेक करने में कामियाब हो पाई तो फेसबुक , यूजर्स के लिए एक सेफ और सिक्योर प्लेटफार्म बन जायेगा।
साथ ही मेटा ने कॉपी कंटेंट पर भी कड़े निर्देश देते हुए बताया है की अगर कोई भी क्रिएटर किसी भी क्रिएटर का कंटेंट कॉपी करता है , तो उससे उस ओरिजिनल कंटेंट को क्रेडिट देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उस कंटेंट को प्रमोट नहीं किया जाएगा। साथ ही अब मेटा डुप्लीकेट कंटेंट पर भी रुक लगाएगा।
हाल ही में कुछ दिनों पहले यूट्यूब ने भी अपनी नई मोनेटाइजेशन पालिसी इंट्रोड्यूस की थी। उसमे भी कॉपी कंटेंट , स्पैम को लेकर कई सख्त निर्देश दिए गए थे।