YouTube पर कुछ समय से काफी बदलाव देखे जा रहे है । पहले यूट्यूब ने अपनी मॉनिटाइजेशन पॉलिसीस में बड़े बदलाव किये थे, जिसके बाद अब यूट्यूब अपने प्लेटफार्म से ट्रेंडिंग पेज हटाने की बात कर रहा है। ये वही ट्रेंडिंग पेज है जिस पर आप यूट्यूब पर चल रहे ट्रेंडिंग वीडियोज का मजा लेते थे। बता दे की ये इस पेज की शुरुआत 2015 में हुई थी, यानी ये पेज पिछले 10 सालो से हमारी यूट्यूब सर्च का हिस्सा रहा है।
कंपनी का कहना है की यूट्यूब के ट्रेंडिंग पेज पर यूजर्स की संख्या कम होती जा रही है ,जिसके चलते उन्होंने ट्रेंडिंग पेज हटाने का फैसला लिया है। अब यूजर्स ट्रेंडिंग पेज की जगह YouTube चार्ट्स का इस्तमाल कर सकेगे ।
ट्रेंडिंग पेज 10 सालो बाद होने वाला है बंद
YouTube हेल्प पेज पर एक ब्लॉग ने बताया की , की यूट्यूब ने 10 साल बाद अपने ट्रेंडिंग पेज को बंद करने का फैसला लिया है ऐसा इसीलिए हुआ है , क्योकि यूजर्स को ट्रेंडिंग वीडिओज़ के बारे में कई प्लेटफार्म से पता चल जाता है जैसे – शॉर्ट वीडियो, कमेंट और कम्युनिटी । जिसके चलते 5 सालों में इस पेज पर यूजर्स की संख्या लगातार गिरती जा रही थी।
कोनसा कंटेंट होगा, हाइलाइट पर ट्रेंड
युटुब ब्लॉग के अनुसार , यूजर्स YouTube चार्ट्स पर ट्रेंडिंग कंटेंट देख पाएंगे। बता दे की ये YouTube चार्ट्स कोई नया फीचर्स नहीं है बल्कि ये यूट्यूब म्यूजिक पर काफी समय से चल रहा है। YouTube का कहना है की इस पर लोग ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो, ट्रेंडिंग पॉडकास्ट सब देख पाएंगे। साथ ही कंपनी टाइम के साथ इसमें कई कंटेंट कि कैटेगरी जोड़ सकती है।
YouTube देगा पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन
YouTube अब अपने यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन भी दे सकता है। यूट्यूब का कहना है की अब लोग ट्रेंडिंग और पॉपुलर कंटेंट बड़ी सीरीज YouTube चार्ट्स पर देख पाएंगे।