Knowledge of Geeta बताने वाले छात्रों को मिलेंगे एक लाख रुपए

स्वतंत्र समय, भोपाल

गीता का ज्ञान ( Knowledge of Geeta ) बताओ, एक लाख रुपए ले जाओ। यह कोई नारा नहीं है, बल्कि स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक लाख रुपए कमाने का सुनहरा मौका है। जो मध्यप्रदेश सरकार दे रही है। राज्य सरकार इस्कॉन के सहयोग से गीता महोत्सव आयोजित करने जा रही है। इसमें गीता से जुड़ी धार्मिक प्रतियोगिता भी होगी।

इस्कॉन करेगा Knowledge of Geeta एक प्रतियोगिता

भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़े ज्ञान ( Knowledge of Geeta) की परीक्षा लेने के लिए इस्कॉन द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसका नाम वैल्यू एजुकेशन कॉन्टेस्ट रखा गया है। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार एक लाख रुपये रखा गया है। यह प्रतियोगिता सरकार के सहयोग से होने वाले गीता महोत्सव का हिस्सा होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के लिए अन्य पुरस्कार भी तय किए गए हैं। इसमें प्रदेश के सरकारी और प्रायवेट दोनों तरह के स्कूलों के स्टूडेंट भाग ले सकते हैं। यह लिखित प्रतियोगिता 45 मिनट की होगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए इस्कॉन द्वारा स्टडी मटेरियल तैयार कर सभी स्कूलों में भेजा जा रहा है।

हर जिले से चुने जाएंगे चार टॉपर

यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी 55 जिलों में आयोजित की जाएगी। पहले राउंड में हर जिले से 4-4 टॉपर्स चुने जाएंगे। इस तरह कुल 220 छात्र दूसरे राउंड के लिए चुने जाएंगे। पहला राउंड हर क्लास के लिए अलग-अलग डेट्स पर होगा। दूसरा व फायनल राउंड 10 दिसंबर को उज्जैन में होगा। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। यह प्रतियोगिता न केवल छात्रों को धार्मिक शिक्षा और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में जानकारी देने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें प्रेरणा भी देगी। पहले राउंड में जिलेवार परीक्षा 9वीं कक्षा के लिए 26 नवंबर, 10वीं के लिए 27 नवंबर, 11वीं के लिए 28 नवंबर और 12वीं कक्षा के लिए 29 नवंबर को रखी जाएगी। इसी के टॉपर्स दूसरे राउंड में शामिल हो सकेंगे। गीता महोत्सव में धार्मिक ज्ञान से जुड़े अन्य कार्यकम भी नियमित रूप से चलते रहेंगे।