कोलकाता को लगा बड़ा झटका, प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल, चेन्नई ने 2 विकेट से जीता मुकाबला

IPL 2025 में अब तक संघर्ष करती आ रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अंततः जीत का स्वाद चख ही लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ न सिर्फ चेन्नई ने अपनी हार की चार मैचों की लकीर को तोड़ा, बल्कि कोलकाता को प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर भी कर दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत धीमी रही, और दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक अच्छी साझेदारी करके पारी को संभाला। हालांकि 103 रन तक आते-आते कोलकाता ने तीन अहम विकेट गंवा दिए। फिर मैदान में आए आंद्रे रसेल ने तेज तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ दमदार शॉट्स लगाए और टीम का स्कोर 179 रन तक पहुंचाया।

मनीष पांडे ने भी नाबाद 36 रन बनाए, मगर उन्होंने 28 गेंदों का इस्तेमाल किया, जिससे टीम की रफ्तार धीमी पड़ गई। चेन्नई के लिए युवा स्पिनर नूर अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर कोलकाता की पारी को बांधकर रखा।

उर्विल पटेल की धमाकेदार शुरुआत, लेकिन मिडल ऑर्डर बिखरा

चेन्नई ने भी शुरुआत में ही आयुष म्हात्रे का विकेट गंवाया, लेकिन रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में आए उर्विल पटेल ने दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पटेल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 31 रन बना डाले और टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाज़ी के चलते चेन्नई के टॉप ऑर्डर ने 60 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए।

ब्रेविस की तूफानी पारी ने बदली मैच की तस्वीर

ऐसे समय में जब चेन्नई की हार लगभग तय दिख रही थी, युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने खासतौर पर वैभव अरोड़ा के एक ओवर में 6 गेंदों पर 30 रन बटोरते हुए मैच का रुख पलट दिया। ब्रेविस ने महज़ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को मुकाबले में बनाए रखा। उनके आउट होने के बाद शिवम दुबे ने भी कुछ शानदार शॉट्स लगाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।

आखिरी ओवर में धोनी और कम्बोज ने दिलाई जीत

चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ 2 विकेट बचे थे। इस नाजुक मौके पर मैदान में मौजूद अनुभवी एमएस धोनी ने रसेल की पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर मुकाबले को चेन्नई के पक्ष में झुका दिया। फिर चौथी गेंद पर अंशुल कम्बोज ने चौका मारकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई और फैन्स को जश्न मनाने का मौका दे दिया।