Trending Reel : कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हाल ही में वो रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अपने दोस्त सुनील ग्रोवर के साथ बतौर गेस्ट नजर आए। इस एपिसोड में दोनों ने ना केवल अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब दिए, बल्कि मंच पर खूब मस्ती भी की।
शो के दौरान कृष्णा ने अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म ‘डॉन’ के सुपरहिट गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ पर डांस किया। इस परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “लोग केबीसी से 7 करोड़ जीतकर जाते हैं, लेकिन आज मैंने 100 करोड़ जीत लिए।” उन्होंने आगे बताया कि बचपन में वह इसी गाने पर डांस किया करते थे और अब बिग बी के सामने उसी गाने पर परफॉर्म करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं।
कृष्णा ने इस स्पेशल मोमेंट का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, “बचपन में जिस गाने पर डांस किया, आज वही गाना अमिताभ बच्चन सर के सामने परफॉर्म किया। यह पल मेरे लिए 100 करोड़ जीतने जैसा है।”
शो के बाद कृष्णा ने बिग बी के साथ एक तस्वीर भी साझा की और कैप्शन में लिखा, “अमिताभ बच्चन सर के साथ मंच साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।” फैंस इस एपिसोड को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर कृष्णा और सुनील की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस उनको कमेंट्स करके शुभकामनाएं दे रहे है।