कुलदीप ने मैच के बाद रिंकू सिंह को जड़ा थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल

देश मे IPL हो और कोई कॉन्ट्रवर्सी न हो ये तो हो ही नहीं सकता है। ऐसी एक घटना कल के मैच में दिखाई दी। दरअसल कल IPL का 48 वां मैच खेला गया। कल का मैच दिल्ली कैपिटल्स DC वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बीच खेला गया। ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले के बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। इस वायरल क्लिप में दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने कुछ एसी हरकत कि जिसके बाद फैंस उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे है।

कुलदीप ने जड़ा कुलदीप को थप्पड़

यह वीडियो मैच खत्म होने के बाद का है, जिसमे कुलदीप और रिंकू समेत कुछ अन्य खिलाड़ी बातचीत और हंसी-मजाक करते नजर आ रहे थे। इस दौरान DC के खिलाड़ी कुलदीप ने KKR के रिंकू को मजाक में एक थप्पड़ मार दिया। रिंकू पहले हैरान और थोड़ा असहज दिखाई दिये। लेकिन इसके बाद कुलदीप दोबारा उन्हें थप्पड़ मारते हैं। जिस के बाद रिंकू झल्ला जाते हैं और रिंकू गुस्से में कुछ कहते भी हैं।हालांकि वीडियो में रिंकू ने कुलदीप को क्या कहा ये अभी पता नही चल पाया है। उस वीडियो का ऑडियो अभी तक सामने नही आ पाया है, इसलिए इस हरकत के पीछे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। लेकिन इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है।

फैंस ने किया कुलदीप को ट्रोल

इस घटना के बाद कई फैन्स ने कुलदीप यादव की आलोचना की है। एक ने लिखा, “यह बेहद दुखद है। रिंकू सिंह को इसका बहुत बुरा लगा। कुलदीप को इस व्यवहार के लिए टूर्नामेंट से बाहर कर देना चाहिए। रिंकू के चेहरे के भाव उनके दर्द को बयां कर रहे हैं। अब इसे मज़ाक बताना बंद कीजिए।”
वही अगले युजर ने लिखा की कुलदीप यादव को इतना कॉन्फिडेंस कहां से मिला कि उन्होंने रिंकू सिंह को पब्लिकली थप्पड़ जड़ दिया. केएल राहुल के बाद फ्रॉड लिस्ट में ये दूसरे नंबर पर है. प्रेशर में कभी परफॉर्म नहीं करता.

KKR ने जीती बाजी


मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204/9 रन बनाए। जबकी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में केवल 190 रन ही बना सकी और 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।