Mumbai News : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कामरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मजाक बनाने वाली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही महाराष्ट्र में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है।
ये है पूरा मामला…..
कुणाल कामरा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी टी-शर्ट पर RSS के नाम के पास एक कुत्ते की छवि बनी हुई है। इस आपत्तिजनक तस्वीर के वायरल होने के बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह फोटो किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई थी। बता दें कि कामरा का विवादों से पुराना नाता रहा है और वह अक्सर अपने राजनीतिक व्यंग्य को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी शिवसेना ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कामरा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दोनों दलों ने इस पोस्ट को अपमानजनक और भड़काऊ बताया है।
भाजपा ने दी नतीजे भुगतने की चेतावनी
कुणाल कामरा की पोस्ट पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस पोस्ट को ‘ऑनलाइन आपत्तिजनक सामग्री’ की श्रेणी में बताते हुए कहा कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
“इस तरह की पोस्ट डालने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।” — चंद्रशेखर बावनकुले, वरिष्ठ भाजपा नेता