स्वतंत्र समय, भोपाल
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने गुरुवार को भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ मीडिया से चर्चा की। पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा-शिवराज सिंह चौहान द्वारा मप्र में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो उनको यहां से हटाया क्यों गया? इतने सालों से वह काम कर रहे थे, तो उनको मजबूरन यहां से क्यों जाना पड़ा?
Sachin Pilot बोले- ये फ्री में खिलाएं और कांग्रेस का अनुदान रेवड़ी
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पायलट ( Sachin Pilot ) ने कहा-ये लोग फ्री बीज की जो बात कर रहे हैं ये बड़ा अजीब है कि जो फ्री बीज को परिभाषित करने वाले लोग हैं वह श्रेय लेते हैं कि हम देश में 80 करोड लोगों को फ्री में भोजन खिला रहे हैं, वह तो ठीक है। अगर गरीब, वंचित लोगों को कांग्रेस की सरकार अगर अनुदान देना चाहे, मदद करना चाहते तो वह रेवड़ी है वह फ्री बीज है। पायलट ने कहा- खुद आप श्रेय ले रहे हैं कि हम देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में भोजन करा रहे हैं, यानी आप करें तो वह अन्नदाता और दानदाता हैं। कांग्रेस कुछ घोषणा करे तो आप उसको रेवड़ी मानते हैं।
दूसरों पर दोषारोपण करना भाजपा की प्रवृत्ति
सचिन पायलट ने कहा-हमने नहीं कहा था कि हम दो करोड़ रोजगार देंगे। भाजपा ने कहा था वो नहीं कर पाए। 15 लाख रुपए खाते में आएंगे, कहा था वो भी नहीं कर पाए। किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, नहीं कर पाए। तो झूठ बोलना और फिर विपक्ष को कोसना ये कब तक करेंगे? आपके पास सत्ता है यहां आपका डबल इंजन चल रहा है। मप्र में इतने सालों से आपकी सरकार है। बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है? क्यों महंगाई बढ़ रही है? क्यों किसान आत्महत्या कर रहे हैं? उस पर अंकुश कौन लगाएगा औरों पर दोषारोपण करना भाजपा की प्रवृत्ति में आ चुका है।
सरकार की आंखें खोलने के लिए कांग्रेस को जिताएं : सचिन
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट गुरुवार को गौरस गांव पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में सभा की। उन्हें सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में गुर्जर मारवाड़ी समाज लोग आए थे। लोग सचिन पायलट आई लव यू और सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। सभा में सचिन पायलट ने कहा कि इस चुनाव से हम भोपाल में बैठी सरकार को तो नहीं बदल सकते, लेकिन 1 साल से किसानों से जो वादा कर मुकर गए हैं, जो नवजवानों को बेरोजगारी के अंधेरे में धकेल रहे हैं। जिन्होंने प्रदेश में माफिया राज फैला रखा है, उनकी आंखें खोलने के लिए उन्हें हराना जरूरी है।