मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की लाडली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की है। मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया है कि लाडली बहनों को मोहन सरकार अब सिर्फ 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देगी। ये निर्णय मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि को लेकर भी एलान किया गया है।
गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा
मोहन सरकार ने लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का बड़ा निर्णय लिया है। इसके साथ ही लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की राशि में सिर्फ सावन के महीने यानी रक्षाबंधन पर 250 रुपए और देने पर भी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में मुहर लग गई है।
160 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान
कैबिनेट बैठक में हुए फैसले की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। अभी गैस सिलेंडर 848 रुपए का है जिसमें से 450 लाडली बहना को देना होगा। बाकी 398 रुपए सरकार देगी। इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा कराएगी सरकार
इसके साथ कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पीएम बीमा योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा सरकार कराएगी, जिसकी प्रीमियम सरकार भरेगी। 2 लाख का बीमा जो मिलेगा उसमें से 1 लाख एक्सीडेंटल की स्थिति में मिलेगा। इस निर्णय से 57 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा।