40 लाख Ladli Bahana को 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों ( Ladli Bahana ) को 450 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इससे ऊपर की राशि की भरपाई राज्य सरकार करेगी। यह निर्णय मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने का निर्णय भी लिया गया।

Ladli Bahana के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी तोहफा

कैबिनेट के बाद नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में 40 लाख लाड़ली बहनों ( Ladli Bahana ) के बाद 97 हजार 300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। इन्हें दी जाने वाली दो बीमा योजनाओं का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी। सभी जिलों में आयुष के माध्यम से मरीजों को लाभ दिलाने के सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार 2024 के पहले की सड़कों के लिए राशि दे रही थी। अब राज्य सरकार इसे पूरा करेगी। निर्धारित आयु वर्ग की पात्रता अनुसार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाडी एवं सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा कवर का लाभ देने की मंजूरी दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका को वार्षिक प्रीमियम के भुगतान के बाद किसी कारण से मृत्यु की दशा में 2 लाख रुपए का जीवन जोखिम कवर किया जाएगा।

22 जिलों में आयुष चिकित्सा के लिए 213 पद मंजूर

प्रदेश के 22 जिला अलीराजपुर, आगरमालवा, रीवा, अनुपपूर, ग्वालियर, अशोकनगर, भिण्ड, कटनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, बुरहानपुर, खण्डवा, खरगौन, धार, मुरैना, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उज्जैन, सागर एवं निवाडी एलोपैथी चिकित्सालय में आयुष चिकित्सा उपलब्ध कराने के उददेश्य से आयुष विंग की स्थापना एवं संचालन के लिए आवश्यक 213 पदों के सृजन की स्वीकृति दी। साथ ही 19 करोड़ रुपए बजट आवंटन की सहमति दिए जाने का निर्णय लिया गया।

विशेष अनुग्रह राशि 90 लाख की स्वीकृति

दिवंगत स्व. नरेश कुमार शर्मा सहायक उप निरीक्षक के माता-पिता तथा पत्नी को क्रमश: 45-45 लाख रुपए की शेष विशेष अनुग्रह राशि मंजूर की गई। नरेश शर्मा ने तेज गति से आ रहे वाहन को रोकने के प्रयास के दौरान मृत्यु होने की दशा में 90 लाख रुपए अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। इसके पहले 10 लाख की सहायता परिवार को मिल चुकी है।

शिवराज ने दिया था 450 में सिलेंडर

गौरतलब है कि पिछले साल चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिया था। उन्होंने 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक गैस सिलेंडर रिफिल कराने वाली लाड़ली बहनों को अनुदान राशि खातों में दी थी। लेकिन मोहन सरकार अब रेगुलर 450 रुपए में सिलेंडर देगी।