बहनों को आर्थिक संबल प्रदान करने शुरू की जा रही है लाडली बहना योजना: मुकेश कलावत

मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करने महिला मोर्चा की बहनों ने की बैठक

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। बालिकाओं का लिंग अनुपात घटाने, एवं लाडली बेटियों को शिक्षा तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर अब प्रदेश की सभी बहनों को सशक्त बनाने एवं आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है, उक्त आशय के विचार भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलावत द्वारा मंगलवार को स्थानीय ओम कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला महिला मोर्चा द्वारा लाडली बहना योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करने आयोजित महिला मोर्चा की बैठक में बहनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि 23 से 60 वर्ष के बीच की सभी बहनों को मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा 1 हजार रूपये महीने उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे। जिससे प्रदेश की बहनें आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत हो सके। इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वरी सक्सेना ने कहा कि जिस तरह परिवार में एक भाई अपने बहन के प्रति फर्ज निभाता है, उसी तरह प्रदेश की करोड़ों बहनों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाई बनकर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है, और इस योजना का लाभ जून माह में खाते में राशि आने के साथ बहनों को मिलना शुरू हो जाएगा, यह प्रदेश के मुखिया और सभी के भाई शिवराज सिंह चौहान का बहनों के लिए रक्षाबंधन का उपहार भी होगा। ऐसे जन जन के लाडले और बहनों के प्रिय भाई को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आज महिला मोर्चा द्वारा यह बैठक रखी गई।

हम सभी का कर्तव्य है कि हम मुख्यमंत्री और प्रदेश की बहनों के भाई शिवराज सिंह चौहान आभार व्यक्त करें। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविंद्र दुबे महिला मोर्चा की पदाधिकारी बहनें एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।