मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को 1897 करोड़ रुपए की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। लाड़ली बहनों को इस बार रक्षाबंधन का पर्व देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने दोहरी सौगात दी है।
उन्होंने योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपए देते हुए रक्षाबंधन पर्व के रूप में 250 रुपए का विशेष नेग (उपहार) भी दिया है। इस योजना के अंतर्गत इंदौर जिले की चार लाख 51 हजार से अधिक महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। इंदौर में आज इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य अतिथि में राजेंद्र नगर स्थित लता मंगेशकर सभागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने मंत्री विजयवर्गीय को विशाल राखी भी भेंट की।
इस मौके पर विधायक मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, महापौर परिषद के सदस्य अभिषेक शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, गौरव रणदिवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा इस अवसर पर श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 332 करोड़ एवं गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ रुपए का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण भी प्रदेश की महिलाओं के खाते में किया गया।
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारियां देवी स्वरूप हैं। नारियां हमारे लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। इंदौर को नशे से पूरी तरह मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
नशे का व्यापार करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान में जागरूकता के लिए महिलाओं से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम को विधायक मधु वर्मा ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंदौर नगर निगम के 22 झोन क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से दिखाया गया। लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। मंत्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया।