Ladli Behna Yojana 13th Installment: इस दिन आएगी अगली किस्त, इस बार मिलेंगे इतने पैसे

Ladli Behna Yojana 13th Installment: लाडली बहना योजना के तहत 13वीं किस्त का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है, इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है, उन सभी महिलाओं के बैंक खाते में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 13वीं किस्त का भुगतान इसी महीने किया जाएगा। इस बार महिलाओं को कितने पैसे मिलेंगे और राज्य की किन महिलाएं योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी। सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रदान करने वाले हैं।

Ladli Behna Yojana 13th Installment

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया, योजना के तहत प्रदेश सरकार महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान कर रही है। यह पैसा महिलाओं के बैंक का खाते में डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से ट्रांसफर किया जा रहा है। अब तक इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के बैंक खाते में 12 किस्तों का सफल भुगतान कर दिया है और इस योजना की लाभार्थी महिला 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही है, जो कि इसी महीने प्राप्त हो सकती है।

इस दिन आएगी 13वी किस्त

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 10 तारीख को 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान किया जाता है। योजना के अंतर्गत ट्रांसफर की जाने वाली अगली किस्त का पैसा मध्य प्रदेश सरकार जून के महीने में 5 तारीख से लेकर 10 तारीख के मध्य किसी भी दिन जारी कर सकती है। फिलहाल इस योजना के तहत अगली किस्त के भुगतान के लिए आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

इस बार मिलेंगे इतने पैसे

लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की महिलाओं के मन में एक सवाल है, कि आखिर इस योजना के तहत सरकार आर्थिक सहायता राशि को कब बढ़ाएगी। फिलहाल इस योजना में महिलाओं को 1250 रुपए प्रदान किया जा रहे हैं, अगर इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि में बढ़ोतरी की जाती है, तो महिलाएं अगली किस्त के दौरान ₹1500 प्राप्त कर सकती है।