Ladli Behna Yojana 23th Installment: मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए आज का दिन खुशियों भरा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश की बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी वितरित करेंगे, जिससे महिलाओं और जरूरतमंदों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अप्रैल को हुई कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना योजना को लेकर एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब इस योजना की राशि अंतरण की तारीख में एकरूपता लाने के लिए राज्य सरकार प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि बहनों के खातों में हस्तांतरित करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि 16 अप्रैल को मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।
बीते बुधवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहना योजना को लेकर अपडेट देते हुए संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि लाड़ली बहना योजना बंद हो रही है, जबकि यह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला से लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। अब यह राशि हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच शासन की सुविधा के अनुसार ट्रांसफर की जाएगी। मंत्री विजयवर्गीय ने दोटूक कहा कि जो लोग इस योजना को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें स्पष्ट रूप से बता देना चाहता हूं कि लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी।