होटल Lake View Ashoka को 60 साल के लिए निजी हाथों में सौंपने की तैयारी

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र सरकार ने अपने थ्री स्टार होटल अशोक लेक व्यू ( Lake View Ashoka ) को तीसरी बार निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। इसके लिए निवशेकों से ऑफर बुलाए गए हैं। इसे 60 साल के लिए डीबीएफओटी मोड (डिजाइन, बिल्ड, फायनेंस और ऑपरेट ट्रांसफर) पर दिया जाएगा।

Lake View Ashoka के रिनोवेशन की लागत होगी 150 करोड़

मौजूदा होटल अशोक लेक व्यू ( Lake View Ashoka )को तोडक़र निजी निवेशक अपने हिसाब से डिजाइन और उसका रेनोवेशन कराएगा। निवेशक को अगले तीन साल में 150 कमरे और 1000 लोगों के भोजन के लिए कम से कम 5 स्टार होटल बनाकर देना होगा। इसकी संभावित लागत 150 करोड़ निर्धारित की गई है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले राजधानी के श्यामला हिल्स स्थित 40 साल पुुराने लेक व्यू अशोका होटल को डीबीएफओटी मोड पर देने के फैसले को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। जीआईएस में भी सरकार ने निवेशकों को इस होटल के बारे में ऑफर दिए थे। उस समय भी कई निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई थी। इससे पहले मप्र पर्यटन विकास निगम इस होटल को पिछले पांच सालों से निजी निवेशकों को सौंपने की तैयारी कर रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है।

ओबेराय, रामाडा समूह ने दिखाई दिलचस्पी

होटल लेक व्यू में ओबेराय, रामाडा सहित एक दर्जन समूहों ने दिलचस्पी दिखाई है। निगम के अफसरों ने इस होटल के प्रेजेंटेशन के लिए होटल्स इंडस्ट्रीज के प्रमुख लोगों के साथ दिल्ली में 3 फरवरी बैठक की थी। इसमें होटल सेक्टर के करीब 25 समूह और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

ऑफर बुलाए गए हैं

लेक व्यू रेसिडेंसी को डीबीएफओटी मोड पर दिए जाने के लिए ऑफर बुलाए गए हैं। इसे 60 साल के लिए डीबीएफओटी मोड पर दिया जाएगा। इससे पहले ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट में कई निवेशकों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई थी।
-डॉ. इलैयाराजा टी, प्रबंध संचालक, मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम