Sidhartha Malhotra Daughter: इन दिनों बॉलीवुड का एक प्यारा कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मलहोत्रा काफी सूर्खियों में है। हाल ही में कपल एक बेटी के पेरेंट्स बन गए है। एक्टर सिद्धार्थ मलहोत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बेटी के जन्म की जानकारी दी है।
सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे है। उनके फैंस उन्हें अलग-अलग कमेंट करके प्रतिक्रियां दे रहे है। खास बात ये है कि किसी यूजर ने एक ऐसा कमेंट किया, जो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, एक फैन ने नोटिस करते हुए लिखा कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के तीनों स्टूडेंट के घर बेटी का आई है।
आपको बता दें कि 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरूण धवन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी। तीनों ने इस फिल्म से डेब्यु किया था। जिसके बाद तीनों स्टार फिल्म इंडस्ट्री मे छा गए। तीनों की शादी हो गई और वो पेरेंट्स भी बन गए।
खास बात ये है कि तीनों स्टार्स के घर पहले बेटी का जन्म हुआ है। सिद्धार्थ मलहोत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। सिद्धार्थ की ये पोस्ट देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी साल 2023 में हुई थी। साल 2025 में वे एक बेटी के पेरेंट बन गए है। वहीं आलिया भटट् और रणबीर कपूर की शादी 2022 में हुई, उसी साल उनके घर बेटी राहा का जन्म हुआ। वहीं बात करें वरूण धवन की तो उनकी शादी नताशा दलाल से साल 2021 में हुई और कपल 2024 में बेटी के पेरेंट्स बने। हालाकि वरूण धवन ने अभी तक अपनी बेटी की झलक फैंस को नहीं दिखाई है।