बिहार की सियासत में उस वक्त भूचाल आ गया जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। यही नहीं, उन्होंने सार्वजनिक रूप से तेज प्रताप को परिवार से भी बेदखल कर दिया है।
अनुष्का के साथ वीडियो हुआ था वायरल
इस कड़े कदम के पीछे वजह बना एक वायरल वीडियो, जिसमें तेज प्रताप को अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
“नैतिकता के बिना संघर्ष अधूरा”
लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: है कि “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधियां, लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक संस्कारों के अनुकूल नहीं हैं। अतः उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं।” लालू ने साफ कर दिया कि तेज प्रताप अब न पार्टी में कोई भूमिका निभाएंगे, और न ही परिवार में इसके साथ ही बेटे को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करते हुए कहा कि “उसे पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। जो भी लोग उससे संपर्क रखना चाहें, वो अपने विवेक से निर्णय लें। मैंने हमेशा लोकलाज और अनुशासन का पक्ष लिया है।”
12 साल के रिश्ते का दावा, फिर ‘हैकिंग’ की सफाई
तेज प्रताप यादव ने कुछ ही दिन पहले एक पोस्ट में दावा किया था कि वो अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। हालांकि देर रात तेज प्रताप ने पलटी मारते हुए एक और पोस्ट किया और कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था, और यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
राजनीतिक भविष्य पर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर को बड़ा झटका दिया है। कभी लालू के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे तेज प्रताप, अब न सिर्फ पार्टी से बाहर हैं, बल्कि अपने ही पिता और परिवार की छाया से भी दूर कर दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि तेज प्रताप इस संकट से कैसे उबरते हैं। यहीं यह भी कयास लगाए जा रहे है कि क्या वो कोई नया मोर्चा खोलेंगे? या चुपचाप इस फैसले को स्वीकार करेंगे? बिहार की सियासत में आने वाले दिनों में और भी भूचाल आ सकते हैं। राजनीति, रिश्ते और रियलिटी का ये ड्रामा अब कौन सी दिशा में जाएंगा यह आगामी समय में नजर आएंगा।