स्वतंत्र समय, पटना
लोकसभा चुनाव में राजद के सुप्रीमो लालू यादव के दामाद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav ) सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में फिर से उतरने जा रहे। दरअसल, पिछले कई दिनों से कन्नौज में अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लडऩे की चर्चा चल रही थी। लेकिन अब यह तय हो गया है कि उस सीट पर लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे। अगर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की किस्मत वापस पटरी पर लौटी तो दो बेटियां मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और एक दामाद तेज प्रताप यादव मिलाकर कुल तीन सांसद से उनका घर संपन्न होगा।
जानिए, कौन हैं लालू के दामाद Tej Pratap Yadav
दरअसल, 2015 में लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी से तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) का विवाह हुआ था। यह शादी खूब चर्चा में रही थी। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी वर-वधू को आशीष देने पहुंचे थे। तेज प्रताप यादव मुलायम की परंपरागत सीट मैनपुरी से सांसद रहे हैं। वो मुलायम यादव के बड़े भाई रतन के पोते हैं। 36 वर्षीय तेज प्रताप यादव मैनपुरी सीट से 2014 में सांसद रह चुके हैं, उन्होंने 3.12 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। जबकि इससे पहले वो 2011 में निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने जा चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा में हुई है, जबकि एमिटी विवि से बीकॉम किया है। इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम के लीड्स विवि से एमएससी (प्रबंधन) की उपाधि ली है। जबकि स्थानीय राजनीति में वो सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे कन्नौज सीट से लाने की तैयारी चल रही है।
लालू की दो बेटी भी लोस चुनाव लड़ रही हैं
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की दो बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को राजद ने उम्मीदवार बनाया है। मीसा भारती अभी राजद की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं। वहीं रोहिणी आचार्य पहली बार सक्रिय राजनीति में उतरी हैं। वह छपरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। इधर, लालू प्रसाद के दो बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव राजद के विधायक हैं।