Patna News : बिहार की राजनीति में अपने खास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले तेज प्रताप यादव अब एक नई भूमिका में हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अब एक यूट्यूबर और व्लॉगर बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में ‘TY VLOG’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जिस पर वह अपने जीवन और यात्राओं से जुड़े वीडियो साझा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक दूध प्रोसेसिंग फैक्ट्री का दौरा करते और वहां की पूरी प्रक्रिया को समझते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका यह नया अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल व्लॉग में क्या है खास?
वायरल हो रहे व्लॉग की शुरुआत में तेज प्रताप यादव, जिन्हें ‘तेजू भैया’ भी कहा जाता है, अपने घर के बगीचे में दिखाई देते हैं। वह अपने दर्शकों का परिचय कराते हुए कहते हैं कि आज के व्लॉग में वह एक दूध फैक्ट्री का दौरा करेंगे। वीडियो में वह कहते हैं, “हम आपको आज के व्लॉग में दूध की फैक्ट्री दिखाएंगे कि कैसे उसमें दूध बनता है और कैसे उसे टोन्ड यानी पाश्चराइज्ड किया जाता है।”
इसके बाद वह अपनी टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचते हैं। वहां वह फैक्ट्री मैनेजर से दूध की प्रोसेसिंग, पाश्चराइजेशन और पैकेजिंग से जुड़े कई सवाल पूछते नजर आते हैं। मैनेजर भी उनके सभी सवालों का विस्तार से जवाब देते हुए पूरी प्रक्रिया समझाते हैं।
चुनाव में हार के बाद नया कदम
तेज प्रताप यादव का यह नया कदम बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आया है। गौरतलब है कि तेज प्रताप ने ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम से अपनी पार्टी का गठन किया था और महुआ विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
चुनाव के नतीजे आने और राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां थोड़ी शांत हुई हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तेज प्रताप ने इस समय का उपयोग अपने नए शौक, यानी व्लॉगिंग को आगे बढ़ाने के लिए किया है और वह नियमित रूप से वीडियो बनाने की योजना बना रहे हैं।