राजेश राठौर
exclusive
स्वतंत्र समय, इंदौर
दैनिक स्वतंत्र समय लंबे समय से इंदौर के भू-माफिया ( Land mafia ) के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है, जिसके कारण अब लोग जागरूक होते जा रहे हैं। जिन भू-माफियाओं के कारण इंदौर का प्रापर्टी मार्केट खत्म हो गया, वहां के लोग अब जागरूक होकर खुलकर मैदान में आ रहे हैं।
सावधानीपूर्वक फैसला लें Land mafia से बचें
अखबार के नियमित पाठक छगनलाल राठौर ने हमें एक बड़ा मामला बताया है, उनके अनुसार स्कीम नं- 97, पार्ट -2, पाठक फार्म हाउस, तेजपुर गड़बड़ी ब्रिज के पास मॉ विहार कालोनी से सटी हुई और बसंतपुरी गेट के सामने, बिल्डर से अभी कोई दुकान या फ्लैट खरीद रहा है, तो सावधानी पूर्वक फैसला लें। बिल्डर्स अवैध मल्टी बनाकर पार्किंग की जगह निर्माण कर रहे हैं, जबकि आज के समय में लगभग हर परिवार के पास एक कार और दो-तीन टू-व्हीलर होते हैं। पार्किंग नहीं होने से भविष्य में मल्टी वाले निवासियों के बीच विवाद हो सकता है। छोटे प्लॉट पर बिल्डर को केवल ग्राउंड, फस्र्ट और सेकंड फ्लोर तक बनाने की अनुमति होती है लेकिन वो अवैध रूप से तीसरी मंजिल भी बना देते हैं, नगर निगम की तरफ से बाद में शिकायत होने पर कार्रवाई हो सकती है जिससे खरीदारों को परेशानी झेलना पड़ सकती है। एक ही प्लॉट पर चार-पांच परिवारों के रहने से पार्किंग और मेंटीनेंस की गंभीर समस्याएं पैदा होंगी। सभी रहवासियों ने आम जनता से आग्रह किया है कि हम नहीं चाहते हैं, कि कोई भी अपनी मेहनत की कमाई लगाकर बाद में परेशान हो और आपस में झगड़ा करें, इसलिए दुकान या फ्लेट खरीदने से पहले सोच समझकर फैसला लें। रहवासियों ने बाकायदा अपने मोबाइल नम्बर भी शेयर करे हैं। आम जनता इन नंबरों को नोट कर लें 9755648251, 9111144111, 9827046450, 8109001471, 9826775117 और 8770972916 ये नंबर सार्वजनिक करते हुए रहवासियों ने कहा है कि कृपया इस संदेश को अपने सभी ग्रुप्स में भेजें ताकि कोई भी आम नागरिक इन बिल्डरों के झांसे में ना फंसे।