शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जनपद पंचायत ईसागढ़ की 8 ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक के पद रिक्त है। जिसमें ग्राम पंचायत दयालपुर, हैदर, श्यामाटोरी, रूहाना, रावसर जागीर, अखाईघाट, अजलेश्वर एवं पिपरोल है। उक्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमें मनरेगा अंतर्गत कुल बार्षिक राशि रूपये 3.50 लाख (विगत 05 बर्ष का औसत) से अधिक व्यय हुआ है|
इन ग्राम पंचायतों में परिषद द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति के संबंध में जारी निर्देश 2 जून 2012 में प्रदत्त निर्देशानुसार ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। जनपद पंचायत ईसागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत दयालपुर में रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त की गई है।जिसका प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में प्रचलित है तथा ग्राम पंचायत हैदर के ग्राम रोजगार सहायक की संविदा सेवा समाप्त की गई है जिसका प्रकरण न्यायालय कलेक्टर अशोकनगर में प्रचलित है जिसके संबंध में बरिष्ठ कार्यालय से मार्गदर्शन माँगा गया है।
उक्त दोनों ग्राम पंचायत (दयालपुर एवं हैदर) को छोड़कर ग्राम पंचायत श्यामाटोरी,रूहाना,अजलेश्वर,पिपरोल,अखाईघाट, रावसर जागीर में ग्राम रोजगार सहायक की नियुक्ति की जाना है। आवेदन 15 फरवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिन को छोड़कर) जनपद पंचायत ईसागढ़ कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है। इसी तरह जनपद पंचायत अशोकनगर अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक के रिक्त पदों के लिए आवेदन 15 फरवरी तक लिए जाएंगे। जिसमें ग्राम पंचायत बमूरिया शाडोरा, बामोरीताल,करख्या, कांकड़ा, सेमराहाट, रिजोदा, सिकंदरा, पीपरी, राजेवामोरा, नारायणपुर, गता शाढोरा में म.प्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के लिए ग्राम रोजगार सहायक (संविदा पद) पर योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 15 फरवरी तक जनपद पंचायत अशोकनगर में सायं 5.30 बजे तक प्राप्त किए जायेगें।
उ