दिवंगत एक्टर सतीश शाह को मिले पद्मश्री पुरूस्कार : FWICE ने PM मोदी से की अपील

बॉलीवुड  और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक का माहौल है। हाल ही में दिवंगत एक्टर सतीश शाह को श्रद्धाजंलि देने के उद्धेश्य से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर  उन्हे पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित करने की गुजारिश की है।

FWICE का मानना है कि ये कदम दिवंगत एक्टर के उल्लेखनीय करियर और भारतीय मनोरंजन पर उनके अमिट प्रभाव के लिए एक सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉइज ने पीएम मोदी से पत्र लिखकर गुजारिश करते हुए लिखा कि – “भारत के सबसे प्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेताओं मे से एक स्वर्गीय श्री सतीश शाह को पद्म श्री पुरुस्कार मरणोपरांत प्रदान करने पर विचार करे।”  FWICE ने इंस्टाग्राम पर भी इस लेटर को पोस्ट कर फैंस को बताया है।

FWICE ने पत्र में दिवगंत एक्टर लिखा कि – एक रेयर और गिफ्टेड कलाकार जिन्होंने अपने काम से लाखों लोगों के जीवन में खुशी, हंसी और इमोशन लाया। इसमें शो मैं हूं ना, ये जो है जिंदगी, ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, और ‘जाने भी दो यारो’ जैसे कई यादगार प्रोजेक्ट में उनकी यादगार एक्टिंग का जिक्र किया गया।

आपको बता दें कि दिग्गज एक्टर सतीश शाह का बीते शनिवार को 74 साल की उम्र में किडनी की बिमारी के चलते मुंबई में निधन हो गया। एक्टर का इस साल की शुरुआत में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके दुखद निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनकी कॉमेडी ने फैंस के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी जो कभी मिट नहीं सकती।