स्वतंत्र समय, भोपाल
नवागत मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) अनुराग जैन ने कानून व्यवस्था की स्थिति, मादक पदार्थें की बिक्री, गंभीर अपराधों की रोकथाम आदि मामलों को लेकर सोमवार को अपनी पहली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फें्रस की। उन्होंने फील्ड के अफसरों को हिदायत देते हुए सख्त निर्देश दिए कि वह मादक पदार्थों जैसे (एमडी)की बिक्री पर रोक लगाए। प्रदेश में लगातार इससे जुडेÞ मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने एसपी-कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह फील्ड में संयुक्त रूप से दौरे कर जिलों में स्थिति पर नजर रखे।
Chief Secretary ने कहा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्रायर्टी दें
मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) जैन ने विस्फोटक लायसेंसों की जांच, पटाखों के विक्रय स्थल का चयन, त्यौहारों को देखते हुए चाकचौबंद व्यवस्था बनाने, गंभीर अपराधों की लगातार मॉनिटरिंग करने, जनसुनवाई के प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को प्रायटी पर निपटाने, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों का निराकरण करने, राजस्व अभियान के दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और भू-अर्जन के मामलों में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए। उन्होंने कलेक्टरों से कहा-वे क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करें, वर्तमान में निरीक्षण करने की परिपाटी को अधिकारियों ने समाप्त कर दिया है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर छात्रावास, अस्पताल और निर्माण कार्यों को देखें, इसमें कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
अफसरों को दी समझाईश
सीएस जैन ने अधिकारियों को समझाईश देते हुए कहा- जनता की समस्याओं का निराकरण करना सिविल सर्विस मैन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा-क्षेत्र में किसानों को बिना अवरोध के बिजली प्रदाय पर नजर रखें, यूरिया, डीएपी खाद एवं बीज वितरण में लापरवाही न बरते, सोयाबीन उपार्जन की तैयारी पहले से कर लें। साथ ही धान उपार्जन को अभी से महत्व दें। इस मौसम में डेंगू, फीवर आदि मौसमी बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों पर सघन व्यवस्था बनाई जाए। सीएस ने मप्र में चल रहे विकास कार्यों एवं निवेश के प्रकरणों में सुगता से सुलझाने के भी निर्देश दिए। वीसी में एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, एसीएस गृह एसएन मिश्रा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना, एसीएस मलय श्रीवास्तव, मनु श्रीवास्तव, केसी गुप्ता, संजय दुबे, पीएस खाद्य रश्मि अरुण शमी, संदीप यादव, सचिव एम शैलवेंद्रन आदि उपस्थित थे।