स्वतंत्र समय, इंदौर
लसूडिया पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) गैंग से जुड़े हैं। यह आरोपी लसूडिया क्षेत्र के बायपास पर एक थार गाड़ी से घूम रहे थे और एक शराब के ट्रक को हाईजैक करना चाह रहे थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
Lawrence Bishnoi के गुर्गों का ट्रक हाईजेक का था प्लान
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि देर रात सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी किसी शराब ट्रक को हाईजैक करने इरादे से बायपास पर घूम रहे हैं। सभी आरोपी अपराधी हैं और उनके पास हथियार भी हैं। सूचना के बाद टीम बनाई गई और आवश्यक तैयारी के साथ पुलिस बदमाशों के पीछे लगी. बताए गए थार गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी को रोका, जिसमें तीन आरोपी बैठे हुए थे। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियों में आए लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) का बड़ा नेटवर्क बताया जाता है। कहा जाता है कि गैंगस्टर का नेटवर्क भारत के साथ-साथ विदेशों तक है। कई राज्यों में उसके गुर्गे सक्रिय हैं।