स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर में शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ( Lawyers ) ने तीन घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी एक टीआई से झड़प भी हुई। टीआई को उनसे जान बचाने के लिए दौड़ लगाना पड़ा। वकीलों ने सडक़ पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
Lawyers पर एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन
दरअसल, हाईकोर्ट के वकील साथी तीन वकीलों ( Lawyers ) पर एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। वकील पिता और उसके दो बेटे एक एक्टिवा सवार युवक से मारपीट कर रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को छुड़ाया और मारपीट करने वाले आरोपियों को डंडे से पीटा था। पुलिस ने युवक से मारपीट के बाद एडवोकेट अरविंद जैन और उनके बेटे अपूर्व और अर्पित के खिलाफ केस दर्ज किया था। वकीलों की मांग थी कि जिस प्रकार तीनों वकीलों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। वैसे ही वकीलों को पीटने वाले पांच पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज किया जाए। तीन घंटे चले प्रदर्शन के बाद एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा की मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।
टीआई को जान बचाने भागना पड़ा
हंगामे के बीच वकीलों की टीआई जितेंद्र यादव से झड़प हो गई। वकीलों ने उनपर नशे में होने का आरोप लगाया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात को नकारा। वकील जिद पर अड़े थे कि मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी केस दर्ज किया जाए। वकीलों से झड़प के बाद टीआई यादव की तबीयत बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अभी उनकी हालत स्थिर है।
बच्चों को रंग लगाने से मना करने पर विवाद
दरअसल, होली पर कुलकर्णी का भट्टा पर रहने वाला राजू उर्फ कालू गौड़ (50) एक्टिवा से मंदिर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दो बच्चे रंग खेल रहे थे। उन्होंने राजू पर रंग उड़ाया। उसने बच्चों को रोका तो अरविंद जैन वहां आए। राजू ने उन्हें बच्चों को समझाने के लिए कहा तो विवाद करने लगा। इसके बाद उसके दोनों लडक़े अपूर्व और अर्पित वहां आ गए और युवक से मारपीट शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर रहे वकीलों को डंडे से पीटा था।