नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा- सराज में आपदा से हुआ 500 करोड़ का ढांचागत नुकसान

जयराम ठाकुर : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का ढांचागत नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोगों के घर और दुकानें ही नहीं, बल्कि सेब के बागीचे और सैकड़ों बीघा खेती की जमीन भी बह गई है। इससे खेती और सेब कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है। ऐसा नुकसान पहले कभी नहीं देखा गया। लोग न सिर्फ बेघर हुए हैं, बल्कि उनके पास रोजगार के साधन भी नहीं बचे हैं। कृषि और बागवानी में भी भारी नुकसान हुआ है।

सराज में आपदा से तबाही, सीएम से विशेष पैकेज की मांग

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज में आई आपदा से 500 से ज्यादा घर और उतनी ही गोशालाएं ढह गई हैं या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है, जो 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब फिर से शुरुआत करनी होगी, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है। सीएम से विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की गई है। 56 किमी सड़क को बहाल करने में 9 दिन लगे, जो तेज होना चाहिए था। सर्दियों से पहले अस्थायी घर बनाने की भी जरूरत बताई।

जयराम बोले- त्रासदी में जवानों ने दिखाई बहादुरी, बने लोगों के देवदूत

जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज की त्रासदी में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, वायुसेना, आईटीबीपी, राज्य पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाई। उन्होंने इन सभी को देवदूत जैसा बताया। जयराम ठाकुर ने थुनाग, धार जरोल और जंजैहली क्षेत्रों का दौरा किया और वहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में इन जवानों की बहादुरी और सेवा भावना को कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह सब मिलकर लोगों को दोबारा खड़े होने का हौसला दे रहे हैं।