नेता प्रतिपक्ष Umang Singhar ने बजट की तारीख पर उठाया सवाल

स्वतंत्र समय, भोपाल

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) ने 3 जुलाई को बजट पेश किए जाने पर सवाल उठाए हैं। एक्स पर लिखा- प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर विधानसभा में 3 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल होना था, और इसे खत्म करने के लिए सरकार ने यह रणनीति अपनाई है, ताकि उस पर जवाब नहीं देना पड़े।

Umang Singhar ने सरकार पर उठाए सवाल

उमंग सिंघार ( Umang Singhar ) ने कहा मप्र सरकार 3 जुलाई को ही क्यों बजट पेश करना चाहती है? ये बजट 2 या 4 जुलाई क्यों नहीं पेश किया जा रहा हैड चूंकि इसी दिन यानी तीन जुलाई को नर्सिंग कॉलेज मान्यता घोटाले पर चिकित्सा शिक्षा विभाग को विधायकों के सवालों के जवाब देना है। सरकार इन सवालों से बचना चाहती है। इसलिए साफ है कि सरकार बजट की आड़ में प्रश्नकाल को खत्म करना चाहती है। इससे यह भी पता चलता है कि सरकार नर्सिंग कॉलेज फजीर्वाडे से कितनी डरी हुई है?

परदे के पीछे चल रहा भ्रष्टाचार का खेल: हेमंत कटारे

उधर, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने एक पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखा है। जिसे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट किया है। इसमें सिंघार ने सीएम को संबोधित करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव विधानसभा में उप नेता हेमंत कटारे के सवालों का जवाब दीजिए। सरकारी दफ्तरों में स्थानांतरण, पदस्थापना व अन्य शासकीय कार्य कराने के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। परदे के पीछे से चल रहे इस भ्रष्टाचार के खेल में कटारे ने सुधीर शर्मा, मनोज पाल सिंह यादव, अश्विन नाटू, निखिल गुप्ता, सोनू राणा के नाम लिखे हैं, और कहा है इनके नामों की क्या भूमिका है, मुख्यमंत्री पता लगाएं। कौन हैं ये लोग और किस भूमिका में ये सरकारी दफ्तरों में ट्रांसफर-पोस्टिंग के काम में लगे हैं। मुख्यमंत्री से इन्होंने पूछा है कि बताइए, ये किसके लिए काम कर रहे हैं?