इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने आज को जय बापू जय संविधान यात्रा के एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला। आपको बता दें कि शनिवार को इंदौर पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।जहां उन्होंने पूरे देश भर में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘जय बापू जय संविधान’ यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रचित संविधान का गलत तरीके से दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि धारा 19 के तहत अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है, वहीं धारा 21 जीने का अधिकार है। लेकिन केंद्र सरकार उन नियमों का लगातार उल्लंघन कर रही है।
घरेलु गैस टंकियो के बड़े भाव
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सेल्टर द्वारा गैस टंकियों के भाव बढ़ाने को लेकर कहा कि वर्तमान के केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और दिवंगत सुषमा स्वराज ने गैस टंकी पर प्रदर्शन किया था। अब भाजपा की सरकार में गैस टंकी ग्यारह सौ रुपए में मिल रही है। उन्होंने कहा कि सीपीई रिपोर्ट के सरकारी आंकड़े के अनुसार जमीन की महंगाई बढ़ चुकी है और बाजारों में खरीददारी कम हुई है।बाबा साहेब के संविधान के तहत धाराओं में जो अधिकार दिए गए हैं सरकार उस पर विचार नहीं कर रही है। वहीं महंगाई पेट्रोल और डीजल से भी जुड़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव कम होता ,है लेकिन मोदी सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय भाव कम नहीं करते हैं। इसी मोदी सरकार ने पांच लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन, 20 लाख करोड़ के सुपर सैनिक प्लेन का ऑर्डर किया, लेकिन विदेशी कंपनियों को देने के लिए पैसा नहीं है।
बढ़ती बेरोजगारी और बलात्कार की घटनाएं
वहीं युवाओं के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने स्टार्ट अप योजना क्यों बंद कर दी? सरकार आत्मनिर्भर भारत की बात करती हैं, लेकिन धारा 41 के प्रावधान में युवाओं को रोजगार नहीं मिला। PSC में वेकेंसी नहीं है, PHD धारक चौकीदार के आवेदन कर रहे हैं।वहीं उन्होने महिलाओ के प्रति बढ़ते अत्याचार को लेकर कहा कि महिला अपराध को लेकर गारंटी नहीं दी जाती है।
एक साल में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है। गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है लेकिन समीक्षा कब होती है पता ही नहीं चला। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों को मंदिर में दर्शन नहीं करने दिए जा रहे हैं। असामनता बढ़ रही है देश मे समस्याएं है। वहीं देश में बड़ी कंपनिया अस्पताल के साथ मिलकर काम कर रही है लेकिन मेडिसिन बाजार की लिखी जाती है। आम व्यक्ति स्वास्थ्य सेवा से दूर हो रहा है और देश में इलाज महंगा हो गया है।