400 छोड़िए उन्हें तो 150 सीटें भी नहीं मिलेंगी: Rahul Gandhi

स्वतंत्र समय, भोपाल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जोबट (अलीराजपुर) में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में विशाल जनसभा में शामिल हुए इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सेगांव (खरगोन) में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में विशाल जनसभा में शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है, हिंदुस्तान के संविधान को बीजेपी और आरएसएस खत्म करना चाहते हैं, बदलना चाहते हैं, फेंक देना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी हिंदुस्तान के आदिवासियों को, दलितों को, पिछड़ों को मिला है वह सब संविधान की बदौलत मिला है, आपके जल, जमीन और जंगल का जो हक है वह सारा का सारा इस संविधान की बदौलत मिला है।

Rahul Gandhi बोले- हम आरक्षण की सीमा बढ़ा देंगे

राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कहा कि पब्लिक सेक्टर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य उसमें जो आरक्षण जो एससी, एसटी एवं ओबीसी को मिलता है वह संविधान के कारण मिलता है, भाजपा के नेताओं ने कहा है कि उसे 400 पार सीटें संविधान को बदलने के लिए चाहिए परंतु 400 छोडि़ए उन्हें तो 150 सीटें भी नही मिलेंगी। इनके अलग-अलग नेता कहते हैं कि हम दलित, आदिवासी एवं पिछड़ों से आरक्षण छीन लेंगे, मैं आपसे कहना चाहता हूं आरक्षण को छीनने की बात तो छोडि़ए हम तो उसकी सीमा भी 50 प्रतिशत से बढ़ा देंगे इनको जो करना है कर लें और गरीबों को, दलितों को, पिछड़ों को जितने आरक्षण की ज़रूरत है वह हम देने जा रहे हैं। यह जो टीवी वाले हैं कभी बॉलीवुड की शादी दिखा देंगे, कभी कोई और अन्य कार्यक्रम दिखा देंगे, कभी उद्योगपति के बेटे की शादी दिखा देंगे परंतु आपके आदिवासियों की बच्चियों से बलात्कार होता है, आपकी जमीन छीनी जाती है, ऐसी खबरें नहीं दिखाई जाती, इसका कारण यह है कि मीडिया में तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक भी आदिवासी, दलित अथवा पिछड़े वर्ग का व्यक्ति आपको बड़े पद पर नहीं मिलेगा।

जीतू पटवारी बोले

मोदी जिनको शहजादा कहते हैं वे राहुल गांधी खेत में जाकर रोपाई करते हैं, उनके दुख-दर्द को समझते हैं, मैकेनिक से युवाओं से, गिग वर्कर्स से मिलते हैं। राहुल टी-शर्ट पहनते हैं, मोदी दिन में तीन बार अपनी पोशाक बदलते हैं।