यह नारा मेरा दिया हुआ है. बात यह है कि सन 2013 में विधानसभा चुनाव होने थे .मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविंद ने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और नारे लिखने को कहा। लगभग 15 से 20 अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य में जुटे। मैं भी वहां मौजूद था ।
उस दौरान मेरे पास बार-बार फोन आ रहे थे तो मैं अपने फोन में व्यस्त हो रहा था, तब श्री जयदीप गोविंद ने कहा कि प्रलय सारे काम अभी तुम छोड़ दो सबसे पहले यहां ध्यान दो और एक अच्छा नारा बताओ. मेरे मुंह से अचानक निकल गया सर नारा बन गया, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो .यह नारा तत्कालीन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी को बहुत पसंद आया और पूरे प्रदेश में बहु प्रचारित हो गया।
उस दौरान 2013 के विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने इसका व्यापक इस्तेमाल किया ।मैं जिस चेंबर में बैठता था, अपनी कुर्सी के पीछे एक बोर्ड लगाकर इस नारे को लिखवाया। सीईओ के निर्देश पर मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बाइट देता था तब यही नारा न्यूज चैनल पर दिखाई पड़ता था । दस साल हो चुके ,तब से यह नारा बहु प्रचारित हो चुका।
संस्मरण ः प्रलय श्रीवास्तव
(श्री प्रलय वर्तमान में संयुक्त संचालक जनसम्पर्क सागर पदस्थ हैं। पूर्व में वे निर्वाचन आयोग में पदस्थ रहे हैं )