देशभर की 47 मॉडल्स को पीछे छोड़, राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 : मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले सोमवार को जयपुर के सीतापुरा में जी स्टूडियो में हुआ।  जिसमें राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मणिका विश्वकर्मा ने देशभर से जयपुर में आई 47 फाइनलिस्ट को मात दी है।  मणिका विश्वकर्मा नें मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता है।

आपको बता दें कि अब मणिका अब 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरू में इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर मणिका विश्वकर्मा ने कहा कि – मैं अपने देश को वर्ल्ड लेवल पर रिप्रजेंट करने को लेकर उत्साहित हूं। हमारे देश की संस्कृति को दूनिया के सामने प्रस्तुत करने का मुझे मौका मिला है। ये मेरे लिए बहुत खास पल है।

आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ग्रैंड फिनाले 48 फाइनलिस्ट के बीच हुआ था। इसमें टॉप-20 और फिर टॉप – 11 का सिलेक्शन किया गया। सबसे लास्ट में क्वेश्चन एंड आंसर राउंड में मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों का दिल जीत लिया।

इस कार्यक्रम की शुरूआत एक दमदार डांस परफॉर्मेंस से हुई थी। जिसके बाद राउंड, स्विम सूट राउंड और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमता से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया।ब्यूटी पेजेंट के फिनाले में 1st रनरअप तान्या शर्मा रही, जबकि सेकंड रनरअप महक ढींगरा, थर्ड रनरअप अमिशी कैशिक और 4th रनरअप सारंगथम निरूपमा रही।

इस साल इस प्रतियागिता के जूरी बोर्ड में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो, बॉलीवुड लेखक और निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे।