झंवर परिवार में बढ़ी कानूनी तकरार, उत्तम ने श्रेयस के खिलाफ कराया केस

इंदौर के चर्चित रियल एस्टेट ग्रुप से जुड़े झंवर परिवार का लंबे समय से चल रहा आंतरिक विवाद एक बार फिर पुलिस तक पहुंच गया है। पंढरीनाथ थाने में इस बार उत्तम झंवर ने अपने भतीजे श्रेयस झंवर और उसके साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। झंवर परिवार में यह विवाद मुख्य रूप से पुराने लेन-देन और हिसाब-किताब को लेकर लंबे समय से चला आ रहा है।

उत्तम झंवर ने लगाया भतीजे पर हमला करने का आरोप

पुलिस के अनुसार, उत्तम झंवर ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि भतीजे श्रेयस के साथ उसके बाडीगार्ड अशोक और ड्राइवर टाजेश ने उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351, 324 और 126(3) के तहत केस दर्ज किया है।

उत्तम ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के बाद वह मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार में काफी समय से तनाव चल रहा है, जिसका यह ताजा रूप है।

श्रेयस का पलटवार — कहा, जुलाई में मुझ पर हमला किया था, इसलिए यह झूठी शिकायत

दूसरी ओर श्रेयस झंवर ने इस मामले को पूरी तरह झूठा बताया। श्रेयस का कहना है कि जुलाई में उत्तम और उनके सहयोगियों ने ही उनके साथ पहले मारपीट की थी और चाकू से हमला किया था। उस घटना में उन्होंने पुलिस में केस भी दर्ज कराया था। उनके मुताबिक, अब उसी केस के बदले में यह फर्जी शिकायत उनके खिलाफ की गई है।

जुलाई वाली घटना में भी दर्ज हुआ था केस

23 जुलाई को हुए विवाद में श्रेयस ने आरोप लगाया था कि वह उत्तम के न्यू पलासिया स्थित मोर्या हाउस ऑफिस में पुराने हिसाब के संबंध में बातचीत करने गए थे। वहां मौजूद अवनेंद्र जोशी, किशोर, विष्णु झंवर और विजय से चर्चा के दौरान पहले बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई।

श्रेयस ने आरोप लगाया था कि ऑफिस के कर्मचारियों ने चाकू से भी हमला किया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अवनेंद्र, किशोर, विष्णु और विजय पर बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया था।

लंबे समय से चल रहा है परिवार में विवाद

परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार, यह तनाव मुख्य रूप से उत्तम झंवर और मधुसूदन झंवर (श्रेयस के पिता) के बीच पुरानी वित्तीय लेन-देन को लेकर है। कई बार बैठकों में समाधान निकालने की कोशिश हुई, लेकिन विवाद लगातार बढ़ता गया। जुलाई की घटना के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव और गहरा हो गया है, जो अब फिर से नई शिकायत के रूप में सामने आया है।