नई कॉलोनी की बिजली के रास्ते के लिए खोदा पुरानी कॉलोनी का वैध ‘बगीचा’

स्वतंत्र समय, इंदौर

प्रतिष्ठित ट्रेजर ग्रुप द्वारा बिजलपुर क्षेत्र में तीन नई कॉलोनियों का निर्माण विवादों में आ गया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेजर सिटीज के नाम से कॉलोनियां बनाई गई हैं। नई बनाए जाने वाली कॉलोनी में बिजली के लिए पहले से विकसित और रहवासियों के बगीचे को खोदकर उसके नीचे से 11 केवीए की बिजली लाइन डाली गई। वही एक अन्य टाउनशिप के लिए बगीचे की बहुत बड़ी जमीन को कम करके वहां से सडक़ निकालने का आरोप है। रहवासियों का आरोप है कि उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। फिलहाल मामले की शिकायत थाने में की गई है।

जानकारी के अनुसार बिजलपुर क्षेत्र में इनकी नई कॉलोनियों का निर्माण चल रहा है। इस कॉलोनियों की सुविधा के लिए पुरानी कॉलोनियों के वैध निर्माणों को अवैध रूप से तोडऩे का आरोप रहवासियों ने लगाया है। रहवासियों के अनुसार ट्रेजर टाउन पूरी तरह कवर्ड बाउंड्रीवॉल वाली कॉलोनी बनाई गई थी। यहां पर रहवासियों को बसाने के पहले कॉलोनाइजर ने सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ से कवर्ड करके दिया था, जो रहवासियों को बताकर दिया गया था। अब इस बाउंड्री वॉल को तोड़ा जा रहा है। आरोप है कि बिल्डर द्वारा टाउनशिप में रहवासियों के क्लब हाउस पर भी कब्जा कर लिया गया है और वहां पर अपनी नई कॉलोनियों में बिक्री के लिए मार्केटिंग ऑफिस बना दिया गया है।

अनुमति मांगी तो मिली धमकी

रहवासी संघ की ओर से सडक़ बनाने की अनुमति और गार्डन के नीचे से बिजली लाइन ले जाने के नक्शे/ सरकारी अनुमति मांगने पर ट्रेजर टाउन प्राइवेट लिमिटेड के कर्ताधर्ता उन्हें धमकाने पर उतर आए हैं। उनके प्रतिनिधि बनवारी मेघवाल ने संघ की उपाध्यक्ष रेणु मेहता सोनी को धमकी दी। रेणु सोनी के राजेन्द्र नगर थाना पर जाकर इसकी लिखित शिकायत की गई है। उन्होंने धमकाने वाले लाइजनर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है लेकिन यह अभी तक दर्ज नहीं की गई है।

अंडरग्राउंड 11 केवीए की लाइन

नई कॉलोनियों के लिए बिजली लाइन डालने हेतु कर्ताधर्ताओं ने पहले से विकसित ट्रेजर टाउन के बगीचे को खोदकर उसके नीचे से 11 केवीए की बड़ी लाइन अंडरग्राउंड डाल दी। इस कॉलोनी में काफी समय से सैकड़ों परिवार रहते हैं। इसके साथ ही एक अन्य कॉलोनी को भी ट्रेजर ग्रुप द्वारा डेवलप किया जा रहा है। इस कॉलोनी में आने-जाने के लिए भी ट्रेजर टाउन के बगीचे को काटकर छोटा कर दिया गया।

कई कॉलोनी-मॉल बना चुका है ग्रुप

कभी शहर के मध्य ट्रेजर आईलैण्ड के रूप में मॉल शुरू करने वाले कालानी ग्रुप द्वारा शहर के विभिन्न श्रेत्रों में रहवासी कॉलोनियां विकसित की गई हैं। वर्तमान में कई नई कॉलोनियां भी बनाई जा रही हैं। खासकर पश्चिम क्षेत्र में इस ग्रुप की कई कॉलोनियां हैं। प्रेम नगर, श्रीनगर, श्रीनगर एक्सटेंशन, सुनिकेत अपार्टमेंट, कालानी नगर, इंद्रपुरी, मनीषपुरी, ट्रेजर टाउन, ट्रेजर फेन्टेसी जैसी कई रहवासी कॉलोनियां और ट्रेजर आईलैण्ड और टीआई नेक्स्ट जैसे बड़े मॉल, टीएफ हाई स्ट्रीट रिटेल, ट्रेजर ग्रुप ने विकसित किए हैं। भविष्य में ट्रेजर ड्रीम ईस्ट मॉल, ट्रेजर ड्रीम वेस्ट मॉल, केट-राऊ रोड पर ट्रेजर ड्रीम्स, ट्रेजर हिल्स, ट्रेजर सिटी व ट्रेजर पार्क जैसी कई कॉलोनियों के प्रोजेक्ट चल रहे हैं।