खेत में लगी तार फेंसिंग में फंसने से Leopard की मौत, आरोपी गिरफ्तार

स्वतंत्र समय, गढ़ाकोटा

गढ़ाकोटा में खेत में लगी तार फेंसिंग में फंसने से एक तेंदुए (Leopard) की मौत हो गई। वनों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वन विभाग द्वारा बनाई गई वन समितियों से मिलीभगत के चलते वन विभाग की सैकड़ों एकड़ भूमि पर कब्जा करके लोग उस पर खेती कर रहे हैं। तथा वनों की झाडिय़ों में आग लगाकर खेती योग्य बना रहे हैं। ग्राम के अधिकांश किसान अपने खेतों में सूअरों को मारने के लिए बिजली के तार एवं फंदा डाले हुए हैं जिसमें फंसकर आए दिन वन्य प्राणी अपनी जान गवां देते हैं। ऐंसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया जिसमें सूअर को मारने के लिए डाले गए फंदे में तेंदुआ फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को पीएम के लिए भेजा। वन विभाग सागर उडऩदस्ता टीम प्रभारी सतीश मसीह ने बताया कि ग्राम दरारिया में वन भूमि पर खेती कर रहे किशोरी कुर्मी के खेत पर तेंदुआ को फंसाकर मारने वाले औजार में प्रयुक्त होने वाली लकड़ी एवं छाते के तार सहित हिरण के दो सींग एवं पांच लकड़ी के ल_े तथा दो फंदे जप्त किए हैं। आरोपी किशोरी कुर्मी को गढ़ाकोटा न्यालालय ने जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया है। ज्ञात हो कि उक्त बीट में वन अधिकारियों की मिलीभगत से वन्य जीवों को छिपने के लिए वन भूमि पर खेती होने के चलते जगह नहीं बची है जिस भूमि को खाली कराने के लिए वन अमला असहाय नजर आ रहा है।