Leopard Video On Road: जंगल के जानवर अब इंसानी बस्तियों में भी दिखाई देने लगे हैं। कभी तेंदुआ, कभी बाघ – ऐसे खतरनाक जानवरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिबट्या (तेंदुआ) रात के अंधेरे में एक सोते हुए इंसान के बेहद पास तक पहुंच गया। लेकिन जो हुआ, वो चौंकाने वाला था!
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी सड़क किनारे चैन से सो रहा है। उसके आसपास कुछ गाय और बछड़े भी दिखाई दे रहे हैं। तभी अचानक एक बिबट्या चुपचाप वहां आ जाता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो उस इंसान पर हमला नहीं करता, बल्कि बगल में खड़े बछड़े पर झपटता है।
View this post on Instagram
शख्स की सूझबूझ से टला हादसा
बछड़े की चीख सुनते ही सोता हुआ व्यक्ति तुरंत जाग जाता है। लेकिन वह घबराने के बजाय शांत और समझदारी से बिबट्ये को भगा देता है। यह पूरी घटना CCTV जैसे कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है।
यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी जोरदार
यह वीडियो @sagar.aher.10236 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं।
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसी शांति और धैर्य हर किसी के पास नहीं होता, कमाल की सूझबूझ दिखाई इसने।’