आओं मिलकर संकल्प करें,गौरैया का संरक्षण करें

रुठी गौरैया को मनाने बच्चों ने बनाये आकर्षक गौरैया घौंसला

राहुल जैन/ललितपुर – करुणा इंटरनेशनल ललितपुर द्वारा गौरैया संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान के fअन्तर्गत बच्चे आकर्षक रंगों से सुसज्जित गौरैया घौंसले तैयार कर रहे हैं।गौरैया घौंसलों को आकर्षक रंगों से सजाकर उनमें गौरैया की आकृति व सुंदर फूल बना रहे हैं।विश्व गौरैया दिवस को लेकर बच्चे उत्साहित हैं और गौरैया घौंसलें बनाकर गौरैया संरक्षण को आगे आ रहे हैं।करूणा इंटरनेशनल के संयोजक पुष्पेंद्र जैन बताते हैं कि विश्व गौरैया दिवस को लेकर विद्यालयों में गौरैया घौंसलें तैयार कराये जा रहे।बच्चे बहुत ही सुंदर व आकर्षक गौरैया घौंसलें तैयार कर रहे हैं।रूबी,राजनंदिनी,रानी,
आरती,वैशाली, मुस्कान,प्रियंका, रानी,खुशबू,रागिनी,पूनम,अंजली ने सुंदर आकर्षक गौरैया घौंसलें बनायें।छात्राओं ने संकल्प लिया कि विश्व गौरैया दिवस पर वह घर,विद्यालय, बालकनी में गौरैया घौंसला लगाकर गौरैया का संरक्षण करेंगे।संध्या कुशवाहा ने गौरैया घौंसला में आकर्षक रंग भरकर गौरैया को बुलाने के लिए गौरैया घौंसला अपने घर पर लगाया।