चंदेरी की महारानी मणि माला सहित 1600 क्षत्राणियों के जोहर को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष की अपील
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- 29 जनवरी चंदेरी के इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, बल्कि पूरे भारतवर्ष के इतिहास में यह दिन महत्वपूर्ण स्थान रखता है, 29 जनवरी 1528 को चंदेरी के राजा मेदनी राय की धर्म पत्नी महारानी मणि माला ने अन्य 1600 क्षत्राणियों के साथ अपने सतीत्व की रक्षा के लिए राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जोहर मनाया था। जोहर यानी स्वयं जीवित रहते हुए, अग्नि को समर्पित होना। हम सब जानते हैं बाबर और मेदनी राय का युद्ध हुआ।
27, 28 और आखिर में 29 जनवरी 1528 को जब युद्ध निर्णायक स्थिति में पहुंचा, रानी को यह लगा कि अब जीत संभव नहीं है, पराजय सन्निकट है, तब उन्होंने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए जोहर किया था। हम सब लोग इस घटना से बहुत ही हृदय से जुड़े हुए, क्योंकि रानी मणि माला सिर्फ रानी नहीं थी, बल्कि हमारे लिए एक मां के समान हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी लोगों से अपील की है कि आज 29 जनवरी है, आज शाम को गोधूलि की बेला में हम सब जिले वासी रानी मणि माला सहित उन सभी वीरांगनाओं को याद करते हुए अपने घरों पर एक दीपक अवश्य जलाएं।