Christmas 2025 और New Year 2026 पार्टी के लिए लिपस्टिक टिप्स, इन 5 तरीकों से मेकअप रहेगा लॉन्ग लास्टिंग

साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है और उत्सव का माहौल शुरू होने वाला है। क्रिसमस 2025 और न्यू ईयर 2026 के जश्न के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियों में हर कोई सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहता है। महिलाएं अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप पर भी विशेष ध्यान देती हैं। मेकअप में लिपस्टिक का रोल सबसे अहम होता है, क्योंकि यह पूरे लुक को निखारने का काम करती है।

अक्सर देखा गया है कि पार्टी के दौरान खाने-पीने या बातचीत करने से लिपस्टिक हल्की पड़ जाती है या पूरी तरह हट जाती है। बार-बार टच-अप करना कई बार संभव नहीं हो पाता और इससे आत्मविश्वास भी कम हो सकता है। अगर आप चाहती हैं कि पूरी पार्टी के दौरान आपकी लिपस्टिक फ्रेश और लॉन्ग लास्टिंग बनी रहे, तो कुछ आसान ट्रिक्स आपकी मदद कर सकती हैं।

होंठों को तैयार करना है जरूरी

लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों की सही देखभाल बेहद जरूरी है। फटे या रूखे होंठों पर लिपस्टिक न तो सही से टिकती है और न ही अच्छी लगती है। इसके लिए सबसे पहले होंठों को एक्सफोलिएट करें। चीनी और शहद का स्क्रब या बाजार में मिलने वाले लिप स्क्रब का इस्तेमाल करके डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है। इसके बाद एक अच्छा लिप बाम लगाएं ताकि होंठ हाइड्रेटेड रहें।

लिप लाइनर का सही इस्तेमाल

मेकअप आर्टिस्ट्स के अनुसार, लिप लाइनर का इस्तेमाल लिपस्टिक की उम्र बढ़ा देता है। अपनी लिपस्टिक के शेड से मिलता-जुलता या न्यूड शेड का लिप लाइनर चुनें। सबसे पहले होंठों की आउटलाइन बनाएं और फिर पूरे होंठों को उसी लाइनर से भर लें। यह एक बेस की तरह काम करता है, जो लिपस्टिक को फैलने से रोकता है और उसे लंबे समय तक टिकाए रखता है।

लेयरिंग तकनीक अपनाएं

लिपस्टिक को एक बार लगाकर छोड़ देने के बजाय लेयरिंग तकनीक का प्रयोग करें। पहले एक कोट लगाएं, फिर टिश्यू पेपर से एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को हल्का सा डैब (dab) करें। इसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाएं। यह तरीका रंग को गहरा और पक्का करने में मदद करता है। मैट लिपस्टिक ग्लॉसी लिपस्टिक की तुलना में ज्यादा देर तक टिकती है, इसलिए पार्टी के लिए मैट शेड्स एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

पाउडर ट्रिक से सेट करें मेकअप

एक पुरानी लेकिन कारगर ट्रिक है ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल। लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों पर एक पतला टिश्यू पेपर रखें और उसके ऊपर ब्रश की मदद से थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं। यह पाउडर लिपस्टिक को सेट कर देता है और उसे स्मज-प्रूफ (smudge-proof) बनाता है। इससे लिपस्टिक का ट्रांसफर होना भी काफी हद तक कम हो जाता है।

खान-पान के दौरान सावधानी

पार्टी में ऑयली फूड खाने से लिपस्टिक जल्दी खराब हो सकती है, क्योंकि तेल मेकअप को ब्रेक कर देता है। इसलिए कोशिश करें कि स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें या बहुत ज्यादा तैलीय चीजों से बचें। इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप क्रिसमस और नए साल की पार्टियों में बेफिक्र होकर एंजॉय कर सकती हैं और आपका लुक पूरी रात बरकरार रहेगा।