स्वतंत्र समय, उज्जैन
उज्जैन में शराब ( Liquor ) कंपनी के ऑफिस में घुसकर बदमाश 18 लाख रुपए का कैश लूट ले गए। घटना नागदा की है। डीआइजी नवनीत भसीन ने नागदा पहुंचकर जांच की। पुलिस को एक कर्मचारी ने बताया कि ऑफिस खुलते ही बदमाशों ने मैनेजर और साथी कर्मचारी पर देशी कट्टा और चाकू अड़ा दिया था। वे डीवीआर उखाड़ ले गए।
Liquor कंपनी के आदमी के मिले होने का शक
शुरूआती जांच में पुलिस को इस शराब ( Liquor ) कंपनी में काम कर चुके एक कर्मचारी के मिले होने का पता चला है। नागदा के प्रकाश नगर की गली नंबर-1 में शिवा बाबा शराब कंपनी का ऑफिस है। बुधवार सुबह ऑफिस खुलते ही यहां दो स्पोर्ट्स बाइक पर 5 बदमाश पहुंचे। वे कंपनी के दफ्तर में घुसकर कैश और सोने की चेन लूट ले गए। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था और सभी हथियार लिए हुए थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें बदमाश भागते हुए दिखाई दिए हैं।