‘लिटचौक’ MP की पहली संस्था, जिसने My Bharat के साथ किया कोलैबरेशन

भारत सरकार के खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय द्वारा युवाओं को देशभर में चल रहे विशिष्ट कार्यों से जोड़ने तथा सामाजिक सरोकार की भावना बढ़ाने के लिए चलाये जा रहे पोर्टल ‘मेरा युवा भारत’ (MY BHARAT) के साथ जुड़ने का अवसर मिला है।

मध्यप्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि प्रदेश की संस्था ‘लिटचौक’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी योजना My Bharat में स्थान मिला है। इस कोलैबरेशन के माध्यम से लिटचौक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, साथ ही देशभर के युवा अब कहीं से भी लिटचौक से जुड़ने के लिए इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और सभी गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।

गौरतलब है कि ‘इंदौर के त्योहार’ के रूप में प्रतिष्ठा हासिल कर रहा लिट चौक का अनूठा सालाना आयोजन और इसके अन्य प्रकल्प युवाओं में खासतौर पर लोकप्रिय हैं। बौद्धिक सम्पदा और कला को उत्सव के रूप में जन-जन तक पहुँचाने का ये अनोखा प्रयास है। जिसमें सेना, राजनीति, पत्रकारिता, फ़िल्म, कला, साहित्य आदि क्षेत्रों की ख्यातनाम हस्तियाँ आम जन से रूबरू होती हैं।

साथ ही कला जगत की तमाम विद्याओं के लोग भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। लिट चौक के प्रकल्प lit womens chowk में महिलाओं के लिए आयोजन होते हैं और lit thiya में कवि, शायर, कहानीकार मंच पाते हैं। इसके साथ ही Indore Discourse के तहत इंदौर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किये जाते हैं।